देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सघन पल्स पोलियोे अभियान की जिला टास्कफोर्स की बैठक सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। पल्स पोलियो अभियान का मुख्य दिवस 2 अपै्रल 2017 को रहेगा तथा उसके पश्चात 3 अपै्रल से 8 अपै्रल 2017 तक (विकासखण्ड कालसी व चकराता को छोड़कर जहां यह अभियान केवल 3 व 4 अपै्रल 2017 को चलाया जायेगा) घर-घर जाकर आयोजित किया चलाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल देते हुए विद्युत विभाग को 2 से 8 अपै्रल 2017 तक विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने, शिक्षा विभाग को पल्स पोलियो के मुख्य अभियान दिवस 2 अपै्रल 2017 को प्रत्येक विद्यालय खुला रखने, पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने तथा 2 अपै्रल से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा पल्स पोलियो की जनजागरूकता सम्बन्धी रैली का आयोजन करने एवं प्रार्थना सभा में ‘‘मेरा सपना पोलियो बिना गांव अपना’’ का संकल्प पढाने के निर्देश दिये। उन्होने बाल विकास विभाग को अनिवार्य रूप से मुख्य अभियान के दिन प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र को खुला रखने तथा पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो टीका लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने परिवहन विभाग को रोडवेज की बसों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार के पोस्टर/बैनर चस्पा करने, मनोरंजनकर अधिकारी को टीवी स्क्रीन पर पल्स पोलियो अभियान की पट्टी चलवाने तथा पंचायतराज विभाग को ग्रामसभा/पंचायत की बैठकों में स्थानीय लोगों को इस अभियान में भागीदारी हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह सहित सम्बन्धित विभाग एवं स्ंवयसेवी संगठनों के प्रतिनधि उपस्थित थे।
9 comments