मुंबई: सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी अब भले ही इस कुर्सी पर विराजमान ना हो, लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक ऐसा काम किया जिससे एक बार फिर उनका नाम विवादों में आ गया है. दरअसल जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेंटलमैन को लेकर पहलाज ने कहा था कि अगर फिल्म को यूए सर्टिफिकेट चाहिए, तो उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ और जैकलीन के किस सीन को 70 फीसदी तक छोटा करें. पहलाज के मुताबिक फिल्म में इस सीन की जरुरत नहीं हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब निहलानी किसी फिल्म में किसिंग सीन को कम करने का फरमान सुनाया हो. इससे पहले ‘ऐ दिल है मुश्किल में’ अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर का किस सीन हो या जेम्स बॉर्ड की हाल में रिलीज हुई फिल्म में से किस सीन को कम करवा चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने कहा था कि फिल्म का नाम भले ही जेंटलमैन हो, लेकिन किसिंग सीन के दौरान हीरो अपनी लिमिट भूल जाता है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और जैकलीन के बीच का ये किसिंग सीन अब तक सबसे लंबा किसिंग सीन था. जिसे कट करवा दिया गया. सिद्धार्थ और जैकलीन की ये फिल्म 25 अगस्त की सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इस फिल्म का नाम ‘रीलोड’ था जिसे बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है.
खबर है कि पहलाज निहलानी को पद से हटाए जाने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है. पहलाज की जगह अब सेंसर बोर्ड के मुखिया की जवाबदारी प्रसून जोशी को दी गई है.