लखनऊ: लखनऊ मेट्रो की रफ्तार अपने पहले सफर में ही थम गई. टेक्निकल फाल्ट की वजह से लखनऊ मेट्रो खराब हो गई, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर के लिए जा रही लखनऊ मेट्रो दुर्गापुरी और मैवाया स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी की वजह से 15 मिनट से ज्यादा रुकी रही. करीब एक घंटे तक मेट्रो में फंसे रहने के बाद लोगों को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर निकाला गया.
मंगलवार सुबह छह बजे के आसपास आम लोगों के लिए यह मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चली. टीपी नगर से यह चारबाग स्टेशन पहुंची और इसके बाद आलमबाग पहुंची. वहीं जाकर यह मेट्रो खराब हो गई. करीब एक घंटे तक वह वहां खड़ी रही.
5 सितंबर को दोपहर 2 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मोदी सरकार के मंत्री हरदीप पुरी ने हरी झंडी दिखा कर लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया था. बुधवार सुबह 6 बजे से लखनऊ मेट्रो आम लोगों के लिए शुरू हो गई.
लखनऊ मेट्रो में पहले सफ़र को लेकर लोगों काफी उत्साह देखने को मिला. भारी संख्या में लोग पहले सफर का गवाह बनने के लिए मेट्रो में सफर करने पहुंचे. हालांकि तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.