उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के मिजाज में परिवर्तन होने के संकेत है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 16 फरवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश के संकेत हैं। वहीं 17 फरवरी से अगले 48 घंटे यानी की 18 और 19 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम में बदवाल हो सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा नें प्रदेश के मौसम के मिजाज का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखा जा सकता है। अगले चार दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया है कि 16 फरवरी को महज पहाड़ो में हल्की बारिश होगी, लेकिन पूरे राज्य में 17, 18, और 19 फरवरी को हल्की व मध्यम बारिश के साथ ही राज्य के पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
हालांकि हिमपात 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में ही होने की संभावनाएं जताई गई है। राहत की बात यह है कि बारिश का जो पूर्वानुमान है वह महज हल्की और मध्यम बारिश का ही है। भारी बारिश का कोई संकेत जाहिर नहीं किए गए हैं।