देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला क्रिकेट विश्वकप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट एवं उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की दोेनो बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने एकता बिष्ट की माता जी श्रीमती तारा बिष्ट एवं मानसी जोशी की माता जी श्रीमती शांति जोशी से फोन पर बात कर उनकी बेटियों द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को एकता बिष्ट की माता जी ने बताया कि एकता उनके तीन बच्चों में सबसे छोटी है। एकता 4 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने बताया कि वह हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में अभ्यास करती है। इसके साथ ही मानसी जोशी की माता जी ने बताया कि मानसी उनके तीन बच्चों में सबसे बडी है। मानसी जब 8 साल की थी तब से वह क्रिकेट खेलती है। प्रारम्भिक रूप में मानसी द्वारा 03 वर्षों तक रूड़की में अभ्यास किया गया एवं पिछले 3 वर्षों से मानसी सेंट जोसेफ स्कूल, देहरादून में क्रिकेट का अभ्यास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की दोनो बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे की उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध हो सकें।