पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय के बाद अब पाकिस्तान में अतंराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज ने भी नवंबर में लाहौर में आयोजित होने वाले टी20 मैच में हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई है जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
इस बात की सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को दी। बोर्ड ने कहा कि ‘श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के सितंबर के बाद दौरे की पुष्टि की, इसके अलावा लाहौर में विश्व एकादश टीम के खिलाफ टी20 मैच की सीरीज भी आयोजित होगी।’
पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा जोर शोर से आगे बढ़ रही है जिसके अनुसार वेस्टइंडीज टीम नवंबर के अंत में लाहौर में पाकिस्तान के साथ टी20 मैच खेलेगी। ‘पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को इससे नौ साल बाद पहली बार अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सत्र को देखने का मौका मिलेगा। श्रीलंकाई टीम क्रिकेट टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश ने यहां का दौरा नहीं किया है।’
पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस लाना है और उम्मीद है कि हम अगले दो से तीन दिन में पूर्ण विश्व एकादश टीम की घोषणा कर सकेंगे। ’’ विश्व एकादश सीरीज पर चर्चा तब से चल रही है जब इस साल मार्च में लाहौर में पीएसएल फाइनल का आयोजन किया गया था।
गौरतलब है कि साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर रवाना होते वक़्त आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान टीम गद्दाफी स्टेडियम के पास थी। इसके बाद से सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। हालांकि, हमले के 6 साल बाद पहली बार जिम्बाब्वे ने मई, 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया था। बता दें की इस हादसे के बाद भी किसी भी टेस्ट क्रिकेट खेलनी वाली टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
कार्यक्रम की पूरी जानकारी
अगले महीने श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज यूएई में होगी। इसी सीरीज का एक मैच लाहौर में खेला जाएगा। वहीं, वेस्ट इंडीज की टीम भी नवंबर में लाहौर में टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के दौरे से पहले पाकिस्तान बोर्ड वर्ल्ड XI टीम का एक टी20 मैच लाहौर में होगा।