मुंबई: फिल्म ‘बाहुबली 2’ को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और अभी भी थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। देश के साथ विदेशों में भी इस फिल्म ने डंका बजाया है। बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, बाहुबली के क्रेज से पाकिस्तान भी अछूता नहीं रहा। पाकिस्तान में भी ‘बाहुबली 2’ को बहुत पसंद किया जा रहा है। टिकट लेने के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहां भी बाहुबली के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं।
https://twitter.com/sandhumerry/status/861140239418523648
पाकिस्तान में रहने वाले उमर संधु ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान में भी बाहुबली 2 को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। ‘बाहुबली 2’ 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म की कमाई तूफान की तरह बढ़ती जा रही है। फिल्म ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में लगभग 200 करोड़ की कमाई की है। यह साल 2017 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। पिछले दो सालों से फैंस को इसका इंतजार था। इसे अच्छी कहानी और शानदार वीएफएक्स के साथ रिलीज किया गया है।
सोर्स: Amar Ujala