16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पानी के अंदर हैंडस्टैंड स्टंट करती हुई नजर आई दिशा पाटनी, फैंस को दिया चैलेंज, देखें वीडियो

मनोरंजन

मुंबई: बॉलीवुड में फिटनेस फ्रीक से जानी जानें वाली ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है। हमेशा की तरहइस बार भीवह इंटरनेट पर छा गई हैं। दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वहपानी के अंदर हैंडस्टैंड स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में दिशा पानी में अपने हाथ के बल खड़ी हो गई हैं। दिशा पाटनी के इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर लोग हैरान हो गए हैं। इस वीडियो के जरिए दिशा अपने फैंससे पूछ रही हैं कि क्या उनकी तरह यह हैंडस्टैंड स्टंट कोई कर सकता है…?

View this post on Instagram

Who all can do this🙈🤣

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

वायरल वीडियो को देखकर लग है कि दिशा अपने कथाकथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के नक्शे कदम पर चलने के लिए अब एक दम तैयार हैं। दिशाके इस हैरतअंगेज कारना को देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि टाइगर श्रॉफ का दिल दिशा पाटनी पर ऐसे ही नहीं आया होगा।दोनों के बीच कई ऐसी कॉमन चीजें हैं, जो इन्हें एक-दूसरे से जोड़े रखती हैं।दिशा के इस वीडियो को देखकर आपके सिर से टाइगर श्रॉफ के स्टंट की दीवानगी उतर जाएगी।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ जहांअपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीतते हैं तो वहीं दिशा पटानी भी अपने फिटनेस फ्रीक से फैंस को खुश करती रहती हैं। जिसकी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

गौर करने वाली बात है कि दिशा एक बेहतरीन डांसर भी हैं जिससे वहटाइगर को डांस में भी कीबराबर टक्कर देती रहती हैं। अब देखना यह होगा कि दिशा के इस अंडरवॉटर हैंडस्टैंड पर टाइगर का क्या रिऐक्शन होगा।

View this post on Instagram

Just giving it a try 🤪 “front flip”

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें कि हाल फिल हाल में दिशा का एक और स्टंट वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह गद्दे पर छलांग लगाते हुए नजर आई थी। फिल्म की बात करें, तो दिशा पाटनी इस साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं।

Live हिन्दुस्तान

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More