इटावा: थाना सैफई पर श्री हिमांषू शाक्य नि0 बरौली कलां थाना सैफई इटावा द्वारा सूचना दी गयी कि वह व उसका भाई प्रषान्त शाक्य, रणवीर सिंह स्मृति इण्टर काॅलेज बघुइया थाना क्षेत्र सैफई से पढ़कर घर साइकिल से लौट रहे थे। रास्ते में प्रषान्त का 02 मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 58/17 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जानकारी में पता चला कि पीड़ित परिवार मूल रूप से ग्राम असवाई थाना सिरसागंज का रहने वाला है। स्व0 मानसिंह की 05 बर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण अपहृत बालक की माॅं श्रीमती सुनीता देवी अपने दोनों पुत्र हिमांषू व प्रषान्त को लेकर अपने पिता श्री रमेष चन्द्र के यहां अपने सगे भाइयों के साथ ग्राम वरौली थाना सैफई में रहने लगी थी। ग्राम असवाई मंे इनकी 03 बीघा जमीन है तथा बरौली कलां में भी सुनीता ने 04 बीघा जमीन खरीद ली थी साथ ही सुनीता के भाईयों के पास टैक्टर व पिकअप भी है और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक है। अपहृत बालक के मामा से अपहरणकर्ताओं द्वारा अलग अलग स्थानों से फोन से 11 लाख रूपये फिरौती मांग की जा रही थी ।
दिनांक 16-03-2017 को सायं थाना सैफई पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों सत्यवीर यादव, अवनीश कुमार प्रजापति, सुखवीर राजपूत, श्याय सुन्दर राजपूत व दिलीप उर्फ कल्लू को कर्री रोड मुडियन बम्बा की पटरी के किनारे पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत बालक प्रषान्त शाक्य को सकुषल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें, चोरी की 4 मोटर साइकिलें व अवैध असलाह कारतूस व मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार शातिर किस्म के बदमाश है जिन्होंने घटना को कारित करना स्वीकार किया। उल्लखेनीय है कि अभियुक्त अवनीश के विरूद्ध थाना बसरेहर, कोतवाली, सिविल लाइन, सैफई पर चोरी, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, अपहरण आदि के 9 अभियोग, सुखवीर के विरूद्ध 5, सत्यवीर के विरूद्ध 4, श्याम सुन्दर के विरूद्ध 4 व दिलीप उर्फ कल्लू के विरूद्ध 4 अभियोग पंजीकृत हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सत्यवीर यादव उर्फ मटरू पुत्र फेरू सिंह नि0 नगला तेज थाना सैफई इटावा।
2- अवनीष कुमार प्रजापति उर्फ सिपाही पुत्र सरमन सिंह नि0 कुइया थाना सैफई इटावा।
3- सुखवीर राजपूत पुत्र बाबू राम नि0 नगला बाबा थाना बैदपुरा इटावा।
4- श्याम सुन्दर राजपूत उर्फ छोटे पुत्र रामऔतार नि0 कुइया थाना सैफई इटावा।
5- दिलीप उर्फ कल्लू राजपूत पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह नि0 नगला छत्ते थाना बैदपुरा इटावा।
बरामदगी
1- अपहृत बालक प्रषान्त शाक्य पुत्र स्व0 मान सिंह नि0 बरौली उम्र करीब 13 बर्ष कक्षा 07 में रणवीर सिंह स्मृति इण्टर काॅलेज बघुइया
2- 03 तमंचे देषी 315 बोर व 06 कारतूस व 02 खोखा कारतूस।
3- घटना मंे प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें
5, चोरी की 03 मोटर साइकिल व एक स्कूटी
4 comments