16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पाॅच लुटेरे गिरफ्तार, 80 लाख रूपये कीमत का माल मय लूटा गया ट्रक बरामद

उत्तर प्रदेश

एटा: वादी/ट्रक मालिक श्री राजेश कुमार शर्मा निवासी डी/773 नन्दग्राम थाना सिहानीगेट, गाजियाबाद द्वारा थाना जरसथपुर जनपद एटा पर सूचना दी गयी कि दिनांक 21.04.2017 को वह यूपी बार्डर साहिबाबाद से रांची झारखण्ड के लिये एनईसीसी का माल (कपड़ा, दवाई, स्पेयर पार्ट्स, केबल परचून आदि) को अपने ट्रक सं-आरजे 14 जीडी 3859 को चालक मुनेन्द्र पाल निवासी नयाबांस थाना अकराबाद, अलीगढ़ को उपरोक्त गाड़ी में लोड कर भेजा था। दिनांक 23.04.2017 को समय करीब 09.45 बजेे रात को कुछ अज्ञात बदमाश उसके ट्रक चालक मुनेन्द्र को थाना जसरथपुर क्षेत्र के सरोंठ रोड के पास जंगलों में फेंक कर ट्रक लूट ले गये हैं। इस सूचना पर थाना जसरथपुर पर मु0अ0सं0 72/17 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।

दिनांक 24/25-04-2017 को रात्रि में सूचना के आधार पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा स्वाट टीम के साथ किरावली की तरफ से आते हुए पाॅच अन्र्तराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहे तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक जायलो गाड़ी व लूटा गया ट्रक मय माल कीमती लगभग 80 लाख रूपये बरामद हुआ। घटना में प्रयुक्त जायलो गाड़ी साथी आरिफ लूट आदि के लिये एक रात के 7000 रुपये लेकर गाड़िया उपलब्ध कराता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद हाथरस व अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- रिकंू उर्फ प्रेमपाल पुत्र रामकिशोर निवासी टीकापुर थाना इगलास अलीगढ़।
2- राजेश उर्फ पड्डा पुत्र महावीर निवासी याकूतपुर थाना गाॅधीपार्क अलीगढ़।
3- विनय उर्फ बन्टा उर्फ बन्टी पुत्र देवकरन निवासी मुकुन्दपुर थाना मडराक अलीगढ़।
4- रिंकू कुमार पुत्र निरन्जन लाल निवासी दानसहाय थाना लौधा अलीगढ़।
5- दिनेश उर्फ पाशा पुत्र चोबसिंह निवासी नगला मोबियान थाना गोण्डा अलीगढ़।
बरामदगी
1- ट्रक सं- आरजे 14 जीडी 3859 मय माल के (कीमत करीब 80 लाख रुपये)
2- घटना में प्रयुक्त जायलो गाड़ी रंग सफेद सं- यूपी 81एएन 3986
3- 2 तमंचा 315 बोर, 4 जीवित व 2 खोखा कारतूस

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More