14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पिच फिक्सिंग स्टिंग में फंसे क्यूरेटर पांडुरंग, कहा-5 मिनट में बदला जा सकता है पिच का मिजाज

खेल समाचार

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले विवाद पैदा हो गया है। दरअसल मीडिया समूह इंडिया टुडे के चैनल आजतक ने दूसरे वनडे मैच से पहले स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि पिच के क्यूरेटर पांडुरंग सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक की है। इस खुलासे से मैच के रद्द होने की आशंका जताई जा रही है।

चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक, बुधवार को बुकी बनकर गए रिपोटर्स ने महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्‍यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को कैमरा पर बात करते हुए कैद किया, जिसमें वह कह रहे थे कि मांग के अनुसार पिच बना दी जाएगी। रिपोर्टर्स ने सलगांवकर से पूछा कि दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं, क्‍या ऐसा हो सकता है, जिसपर सलगांवकर ने कहा, ‘हो जाएगा।’

पिच क्यूरेटर सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच को उनके अनुसार बदलने की बात भी कही और कहा कि इस मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जब रिपोर्टर ने दो तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली पिच बनाने की बात कही तो सरगांवकर ने कहा कि आधे घंटे में नहीं 5 मिनट में पिच का मिजाज बदला जा सकता है।

वहीं स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा बीसीसीआई इसपर कड़ी कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।। वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि पिच क्यूरेटर को निलंबित करने की बात चल रही है जबकि मैच होगा या नहीं इसका फैसला आईसीसी के मैच रैफरी करेंगे।

स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा इसकी जांच की जाएगी। और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा बीसीसीआई इसपर कड़ी कार्रवाई करेगी।

खुलासे के बाद उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे हैं। आरोपी क्यूरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आज दोपहर होने वाले मैच की स्थिति पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में बुधवार यानी आज 1:30 बजे से 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। भारत पहला मैच हारकर इस सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहा है।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More