बुलन्दशहर: थाना शिकारपुर के ग्राम पलडा में सोते समय नीरज सिंह की कुछ व्यक्तियो द्वारा एक राय होकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध मे मृतक के पुत्र श्री लौकेश की तहरीर पर थाना शिकारपुर पर मु0अ0सं0 71/2017 धारा 147/148/149/452/302 भादवि बनाम 1-रवि पुत्र दोलती, 2-शिवकुमार शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा, 3-अशोक पुत्र अमरनाथ शर्मा, 4-जे0जे0 उर्फ शंकर लाल, 5-ओमप्रकाश पुत्र महिपाल समस्त निवासीगण ग्राम पलडा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर पंजीकृत कराया था।
उक्त हत्याकाण्ड की विवेचना/कार्यवाही में उपरोक्त नामित सभी अभियुक्तो की नामजदगी गलत पायी गयी और उक्त हत्याकाण्ड में मृतक का पुत्र 1-भोजबीर, 2-गोलडी उर्फ विक्रान्त पुत्र लव बाबू निवासी कलाई थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ, 3-विक्की राणा पुत्र श्रवण कुमार निवासी दाऊदपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ, 4-विकास निवासी जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के नाम प्रकाश मे आये।
दिनांक 22-05-2017 को क्राईम ब्रांच एवं थाना शिकारपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर उक्त हत्याकाण्ड में संलिप्त मृतक के पुत्र भोजबीर को उसके घर से गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक नीरज सिंह अपनी जमीन को अपने छोटे पुत्र मोहित एवं अपने दूसरे पुत्र लौकेश के बच्चो के नाम करना चाहता था तथा मृतक नीरज सिंह शराब पीकर अपने लडके भोजबीर व उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त भोजबीर द्वारा अपने 03 साथियो को सुपारी देकर अपने घर बुलाकर सोते समय अपने पिता को 02 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर रवि पुत्र दोलती आदि के विरूद्ध अपने पिता की हत्या करने का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- भोजबीर पुत्र नीरज सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।