प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नगालैंड पहुंचे और उन्होंने तुएनसांग में एक जनसभा को संबोधित किया। अपार भीड़ को देखकर उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तभी इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं।
उन्होंने किसान से लेकर युवाओं और महिलाओं तक को अपने भाषण से साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान युवा, क्रिएटिव महिलाएं और आविष्कार करने वाले किसान ही नगालैंड को नई ऊचाइयों पर ले जाएंगे। नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान होने हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मेरा दृष्टिकोण थोड़ा अलग है मैं इन राज्यों को ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन की नजर से देखता हूं। नगालैंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नगालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि नगालैंड में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र लगातार प्रयास कर रही है। पिछले चार साल में नगालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।