नई दिल्ली: पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हैदराबाद हाउस में करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की है। सबसे पहले दोनों देशों के बीच कुल 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए और उसके बाद पीएम मोदी ने हिब्रू में बोलकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया। मोदी ने कहा, नेतन्याहू का स्वागत करके खुशी हुई है और यह आज की मीटिंग दोनों देशों की कोशिशों को बहुत ऊंचाई तक ले जाने में काम करेंगी।
मोदी ने कहा…
मुझे खुशी है कि इजराइल के पीएम का वेलकम करने का मुझे मौका मिला। हमारी कल और आज की मुलाकात इस साल के कैलेंडर की स्पेशल शुरूआत है। हमने अपने पहले निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए पूरी कोशिश की है और इसका परिणाम भी जमीन पर दिखाई दिया है। हमारी आज की चर्चा दोनों देशों के संबंधों में तेजी लाने और साझेदारी को बढ़ाने को चिन्ह्ति की गई है। पिछले साल जुलाई में मेरी इजराइल की यात्रा के दौरान मैं 1.25 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं और दोस्ती लेकर गया था। बदले में दोस्त बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) के नेतृत्व में इजरायल लोगों से जो उदार और स्नेह मिला, उससे देखकर मैं अभीभूत हूं। डिफेंस के क्षेत्र में मैंने इजराइली कंपनियों को न्यौता दिया है कि वे एफडीआई व्यवस्था का फायदा उठाते हुए हमारी कंपनियों के साथ भारत में काम करें।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा…
आप (पीएम मोदी) एक क्रांतिकारी नेता हैं और आपने भारत में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए भविष्य के लिए देश का विस्तार किया है। इजराइल की आपकी यात्रा महत्त्वपूर्ण थी, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय नेता ने यह दौरा किया था। भारत और इजराइल के बीच अभूतपूर्व संबंध है। मैं कहना चाहता हूं कि भारत में यहूदियों ने कभी भी प्रतिवाद का सामना नही किया है, जो यहां कि महान सभ्यता, सहिष्णुता और लोकतंत्र को दर्शाता है। म मुंबई हमलों को भूले नहीं है और हम हार मानने वालों में से नहीं है, हम लड़ेंगे। मेरे दोस्त नरेंद्र अगर कभी भी मेरे साथ योगा क्लास करना चाहो तो मुझे जरूर बुलाना, मैं वहां पहुंच जाऊंगा।
इन 9 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
- साइबर सिक्योरिटी
- एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट
- फिल्म कॉ-प्रोडक्शन
- रिसर्च और होम्योपैथिक के क्षेत्र में करार
- स्पेस
- निवेश को लेकर
- पेट्रोलियम
- सॉलर एनर्जी
oneindia
2 comments