नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने कार्ति चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ प्रोजीक्यूशन कंप्लेंट फाइल की है। इस कंप्लेंट में कार्ति चिदंबरम की मां और पत्नी के खिलाफ शिकायत की गई है। आरोप है कि लंदन में कार्ति चिदंबरम की मां और पत्नी द्वारा संपत्ति खरीदने की जानकारी आयकर विभाग से छिपाई गई। इनकम टैक्स विभाग दो दिए ब्यौरे में कार्ति ने लंदन की संपत्ति की जानकारी नहीं दी थी। खरीदी गई संपत्ति की कीमत 5.7 करोड़ बताई जा रही है।
आयकर विभाग ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ शिकायत चेन्नै कोर्ट में दर्ज कराई है। इस मामले में पूछताछ के लिए कार्ति को 11 जून को पेश होने को कहा गया है। इससे पहले आयकर विभाग ने कार्ति चिदंबरम को ब्लैक मनी नोटिस दिया था। उधर, कार्ति, उनकी मां नलिनी व पत्नी श्रीनिधी ने इस कार्यवाही के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी लेकिन अदालत ने उन्हें कोई राहत देने से इन्कार कर दिया था।
आयकर विभाग ने कार्ति से उन स्रोतों के बारे में पूछा है, जिनके जरिये कैंब्रिज स्थित संपत्ति की खरीद फरोख्त की गई। कार्ति को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। कार्ति का कहना है कि एक मामले में एक ही महकमे की तरफ से दो बार कार्यवाही किस अधिकार से की जा रही है। उन्होंने इस नोटिस को रद्द करने की मांग की है।
oneindia