महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन के फाइनल में जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात देकर खिताबी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया और वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई है.
सिंधु की इस जीत की खुशी हर तरफ देखने को मिल रही है. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर सिंधु की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की.
महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला एक घंटे और 24 मिनट तक चला. सिंधु ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ओकुहारा को कड़ी टक्कर दी. सिंधु ने पहला सेट 22-20 से अपने नाम किया. लेकिन ओकुहारा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए सिंधु को 11-21 से मात दी. तीसरे और निर्णायक सेट में सिंधु ने फिर से वापसी की और 21-18 से सेट और खिताब अपने नाम कर लिया.
T 2550 – YEEEEEAAAHHHHHH !! SHE HAS DONE IT !! PV SINDHU WINS THE SUPER SERIES, IN KOREA .. 1ST INDIAN TO DO SO .. SWEET REVENGE !! 🇮🇳🇮🇳🌹🙏 pic.twitter.com/032W8vxdJX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 17, 2017