रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 06 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 130 रन और साहा 18 बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 91 रन पीछे है।
दूसरे दिन लंच से ठीक पहले मुरली विजय 82 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। स्टीव ओ कीफ की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विजय आगे बढ़ गए और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली के 06 रनों पर आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। कमिंस ने ही अजिंक्य रहाणे को 14 के स्कोर पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कवाकर भारत को चौथा झटका दिया। करुण नायर 23 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए। पैट कमिंस की एक बेहतरीन बाउंसर का अश्विन के पास कोई जबाव नहीं था और गेंद दास्ताने को छूते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीता था तो दूसरा मैच भारत ने 75 रनों से अपने नाम किया था।