बहराइच: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, बहराइच के कार्यालय में नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह ने नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अजय कुमार मिश्र, सहयुक्त नियोजक सम्भागीय नियोजन खण्ड फैजाबाद डा. आर.के. उदयन, अवर अभियन्ता नबी अहमद व अन्य लोगों की मौजूदगी में पुनरीक्षित बहराइच महायोजना-2031 (प्रारूप) प्रतिवेदन एवं नक्शे की प्रतिलिपियों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पी.के. सिंह ने बताया कि बहराइच नगर एवं उससे संलग्न 29 ग्रामों को सम्मिलित कर घोषित बहराइच विनियमित क्षेत्र के लिए पुनरीक्षित बहराइच महायोजना-2031 (प्रारूप) तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि 09 फरवरी 2018 के तक किसी भी कार्य दिवस में कोई भी व्यक्ति (प्रदर्शनी स्थल) पर उपस्थित होकर महायोजना प्रस्तावों (प्रारूप मानचित्र एवं प्रतिवेदन) का अवलोकन कर अपने आपत्ति/सुझाव यदि कोई हो तो, दो प्रतियो में जिलाधिकारी/अध्यक्ष, नियंत्रक प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, बहराइच को सम्बोधित करते हुए नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, बहराइच के कार्यालय में प्राप्त करा सकते हैं। श्री सिंह ने बताया कि 09 फरवरी 2018 के उपरान्त प्राप्त होने वाले आपत्ति/सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा।