मुंबई: फिल्म ‘भूमि’ में अभिनेता संजय जत्त के साथ नजर आए अभिनेता पुरु छिब्बर फिल्म में अपने काम की सराहना किए जाने से खुश हैं. अभिनेता ने एक बयान में कहा, “मैं खुश हूं कि लोगों ने फिल्म में मेरे किरदार की सराहना की. जब उद्योग (टेलीविजन और हिंदी फिल्म) की कई दिग्गज हस्तियों ने मेरी मां को बुलाया और मेरे काम की प्रशंसा की तो मुझे बेहद अच्छा लगा. इससे मुझे बेहद संतुष्टि मिली.” पुरु की मां और अभिनेत्री विभा छिब्बर भी इससे बेहद खुश हैं.
उन्होंने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण दुनिया में सराहना मिलना आसान नहीं है. हमारी इंडस्ट्री में प्रतिभा भरी हुई है और ऐसे में जब आपका बेटा नाम कमाता है और सफल होता है, तो एक मां को इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए.”
2 comments