लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उ0प्र0 पुलिस के आधुनिकीकरण एवं तकनीकि विकास से अपराध के स्वरूप में आ रहे बदलाव एवं पुलिस के समक्ष आ रही नित नयी चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस में भविष्योन्मुखी अपेक्षित विशेषज्ञता लाने हेतु एक ‘‘पुलिस एडवाइजरी एवं प्लानिगं ग्रुप‘‘ का गठन किया गया है।
यह समूह निम्न बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करेगा:
(अ) पुलिसिगं हेतु विशेष आवश्यकताएं
(ब) राज्य की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व पुलिसिंग में आने वाली चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में
पुलिस की भूमिका को पुनः परिभाषित करना।
(स) पुलिस की विभिन्न इकाईयों में अपेक्षित विशेषज्ञता लाना।
2- इस समूह में निम्नलिखित अधिकारी होगें-
(1) श्री आर0के0 विश्वकर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अध्यक्ष
(2) श्री आदित्य मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक, आईटेक्स/यूपी-100,लखनऊ
(3) श्रीमती अन्जू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी,लखनऊ
(4) श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें,लखनऊ
(5) श्री असीम अरूण, पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस, यूपी लखनऊ
(6) श्री अभिषेक सिंह, एसपी, एसटीएफ, लखनऊ
(7) मो0 इमरान, एसपी, आईटेक्स/यूपी-100, लखनऊ
3- यह समूह समय-समय पर निम्नलिखित अधिकारियों से विचार विमर्श कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा-
(1) श्री कमल सक्सेना, अपर पुलिस महानिदेशक, पावर कार्पाेरेशन, लखनऊ
(2) श्री बी0के0 मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे,लखनऊ
(3) श्री बृज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, विजीलेन्स,लखनऊ
(4) श्री वितुल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, भर्ती बोर्ड,लखनऊ
(5) श्री ए.सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन,लखनऊ
(6) श्री नवनीत सिकेरा, पुलिस महानिरीक्षक, वूमेन पावर लाइन, लखनऊ
(7) श्री विजय प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ
(8) श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ
(9) श्री आशुतोष कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसीओ, लखनऊ
(10) श्री शैलेष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, लखनऊ
(11) श्री अरविन्द चतुर्वेदी,अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ,लखनऊ
(12) श्री राहुल श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ, पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 लखनऊ
4- यह समूह पाक्षिक बैठक करेगा एवं पुलिस महानिदेशक कोे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।