प्रतापगढ़: थाना रानीगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सराय जमुनी मोबाइल टावर के पीछे बाग में बैठकर लूट के माल का बटवारा कर रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सराय जमुनी मोबाइल टावर के पीछे बाग से पांच बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी आत्मसुरक्षार्थ फायर किया जिसमें 02 बदमाश रूबान व मुख्तार अहमद गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम ने उक्त दो घायल बदमाशांे सहित 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे सेे दो तमंचे, कारतूस व लूट/चोरी की 02 मोटर साइकिल तथा अन्य सामान को भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों नेे पूछताछ पर बताया कि उन्होने दिनांक 18.12.2017 को तुलसी धर्मकांटा के पास पेट्रोल पंप वाले से 06 लाख 50 हजार रु0 लूटे थे जिसके सम्बन्ध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0- 467/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। दिनांक 24.112017 को बभनमई तिराहे पर एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी मोटर साइकिल लूट लिए थे, इस सम्बन्ध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 439/17 धारा 394, 302 भादवि पंजीकृत है। दिनांक 11.03.2018 को बभनमई पेट्रोल पंप के पास लच्छीपुर के ज्वैलर्स से 104 अदद चांदी के पायल लूटे थे जिसके सम्बन्ध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 63/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. रुबान अहमद पुत्र इम्तियाज नि0 सराय जमुनी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. मुख्तार अहमद पुत्र नियाजुद्दीन नि0 रामपुर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. असकार पुत्र तसौव्वर हुसैन नि0 थाहीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
04. मो0हसीब पुत्र मो0 कलीम नि0 रामपुर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
05. इम्तियाज पुत्र इष्तखार अहमद नि0 सराय जमुनी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
01. लूट के 104 चांदी के पायल।
02. लूट के 105000 रु0
03. लूट/चोरी की दो मोटर
04. दो तमंचा 315 बोर,दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर।
06. दो खोखा कारतूस 38 बोर।
07. 06 मोबाइल फोन।