बुलन्दशहर: थाना नरसैना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कपसाई को जाने वाले चैराहे पर मोटर साईकिल सवार बदमाश को पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर बदमाश सचिन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साईकिल एवं एक देशी रायफल व जीवित एवं कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर व अमरोहा के विभिन्न थानों पर लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत हैं तथा नरसैना के लूट के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सचिन पुत्र सतवीर उर्फ सत्तू निवासी माण्डू हसनगढ़ी थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. मोटर साईकिल ग्लेमर बिना नम्बर।
2. 01 देशी रायफल 315 बोर मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-167/2004 धारा 392 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0-43/2013 धारा 395,397,412 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0-335/2016 धारा 392,411 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।
4- मु0अ0सं0-406/2016 धारा 392,411 भादवि थाना गजरौला जनपद अमरोहा।
5- मु0अ0सं0-09/2018 धारा 392,411 भादवि थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर।
6- मु0अ0सं0-96/2018 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर।
7- मु0अ0सं0-97/2018 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर।