बहराइच: थाना रूपईडीहा, नानपारा, एसओजी व एसएसटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सीमान्त डिग्री कालेज जैतापुर नहर के पास डकैतों की घेराबन्दी की गयी, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें निरीक्षक एसएसटी श्री जयनरायन शुक्ला, कां0 अवनीश विक्रम सिंह थाना नानपारा, कां0 रविन्द्र यादव एसओजी टीम घायल हो गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में डकैत दिलीप पुत्र वेदप्रकाश नि0 परशेरानाथा थाना हरगाॅव जिला सीतापुर, इशरार उर्फ बुढऊ पुत्र बानू नि0 चेनी थाना रेउसा सीतापुर, सन्तोष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी नि0 हीरापुर थाना मछरेटा, सीतापुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 02 तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, 03 खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस व लूट के 8100 रूपये बरामद किये गये। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 05 डकैत मौके का फायदा उठाकर भाग गये।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया बदमाश इशरार उर्फ बुढ़ऊ थाना रेउसा जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास से सजायाप्ता है तथा अभियुक्त संतोष भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, दोनों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार जनपद बहराइच से तथा अभियुक्त दिलीप कुमार की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। तीनों डकैतों के विरूद्ध बहराईच, सीतापुर, खीरी में डकैती, हत्या, लूट आदि के 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दिलीप पुत्र वेदप्रकाश नि0 परशेरानाथा थाना हरगाॅव जनपद सीतापुर।
2-इशरार उर्फ बुढऊ पुत्र बानू नि0 चेनी थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
3-सन्तोष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी नि0 हीरापुर थाना मछरेटा, जनपद सीतापुर।
बरामदगी
1-02 तमंचा 315 बोर
2-एक पिस्टल 32 बोर, 03 खोखा कारतूस
3-भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस
4-लूट के 8100 रूपये