लंढौरा: कस्बा लंढौरा में पुलिस की सतर्कता के चलते सोमवार को बवाल होने से बच गया। विवाद दुकान खाली कराने को लेकर हुआ। संत रविदास समिति के पदाधिकारियों ने दुकान के ताले तोड़कर सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। तभी दूसरे पक्ष ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिस पर सीओ रुड़की एसके ¨सह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान को खाली कराने से रोका, तो समिति से जुड़े पदाधिकारी धरना देकर बैठ गये। बाद में किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
कस्बा लंढौरा में रुड़की-लक्सर मार्ग पर संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर समिति की दुकान है। समिति का एक व्यक्ति से दुकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। समिति कई बार दुकान खाली करवाने के लिये कह चुकी है लेकिन दुकान खाली नहीं हुई। इस पर रविवार को समिति के पदाधिकारियों ने अन्य लोगों की बैठक भी बुलाई। इसके बाद सोमवार को समिति के पदाधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और दुकान को खाली करवाने की मांग उठाई। इस पर पुलिस ने दुकान को खाली करवाने से हाथ खड़े कर दिये। पदाधिकारियों ने और लोगों को मौके पर बुला लिया और दुकान का ताला तोड़कर खुद ही खाली करना शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष ने इस बात की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस पर सीओ रुड़की एसके ¨सह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान खाली कर रहे लोगो को ऐसा करने से रोका, जिस पर लोग भड़क उठे और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गये। साथ ही पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि समिति के पदाधिकारी अदालत के माध्यम से दुकान खाली करवा सकते है। सीधे दुकान खाली करवाना अपराध है। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।