वाराणसी: थाना बाबतपुर व फूलपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरंात 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी धर्मेन्द्र सहित पाॅच बदमाशों को रमईपुर मंगारी मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह चोरी, लूट व डकैती की घटनाएं करते हैं। यह फर्जी नामपता बताकर जेल चले जाते हें। अपने साथियों के साथ वर्ष 2012 में फूलपुर क्षेत्र में डकैती डाले थे। गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, वाराणसी, चंदौली व बिहार में कई जगहों पर घटनाएं कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
- धर्मेन्द्र नट पुत्र राम प्रवेश उर्फ भल्टू निवासी. बाराडीह सासाराम बिहारए स्थायी निवासी. मुरार थाना.मुरार, जनपद. बक्सर,बिहार।
- पप्पू नट पुत्र विकाऊ निवासी ग्राम. किशनपुरा थाना. भावरकोल, जिला. गाजीपुर।
- दीपक नट पुत्र कोयल निवासी. बाराडीह सासाराम बिहारए स्थायी निवासी. मुरार थाना.मुरार, जनपद. बक्सर, बिहार।
- सत्य नारायण राम पुत्र मुक्तेश्वर राम निवासी.मठिया मोहल्ला थाना.नगर बक्सर, बिहार।
- लल्लन राम पुत्र लाल मोहर राम निवासी. रिविलगंज, थाना- रिविलगंज, छपरा, बिहार।
बरामदगीः-
- दो तमंचा 12 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
- एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
- 18000/- रूपये नगद
- तीन अदद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के।