औरंगाबाद: थाना औरंगाबाद पुलिस एंव क्राईमब्रान्च टीम द्वारा थाना औरंगाबाद क्षेत्र पिपाला बम्बे पर चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड के उपरान्त 04 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 लाख 30 हजार रुपये,04 तमंचे देशी व 2 खोखा कारतूस एंव 6 जिन्दा कारतूस, घटनाओं में प्रयुक्त 2 अपाची बाईक, 2 स्पलैण्डर मोटर साईकिल, 10 मोबाईल फोन, 02 जोडी सोने के कानो के कुण्डल व 01 जोडी बाली बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने औरंगाबाद शराब ठेका लूट, शिकारपुर व जहाँगीराबाद व्यापारी से लूट व गैस एजेन्सी से लूट, गुलावठी पेट्रोल पम्प मालिक से लूट व गैस एजेन्सी से लूट, सिकन्द्राबाद गैस एजैन्सी से लूट, व उत्तराखण्ड काशी में कैस ब्रान्च लूट बाबूगढ हापुड़ में कैस लूट सोनीपत हरियाणा में 12 लाख की लूट व अन्य दो दर्जन लूट की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस टीम की प्रसंशा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 5000 रूपये के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- संजीव उर्फ काला पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 रामगढ़ थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- संजीव पुत्र उदयवीर सिंह नि0 ग्राम सौजना थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
3- जितेन्द्र उर्फ चिन्टू पुत्र कन्हैया लाल नि0 कुरैना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
4- गुडडू उर्फ गजेन्द्र पुत्र गोविन्द सिंह नि0 ग्राम ढकरौली थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
(1) 3 लाख 30 हजार रुपये ।
(2) 04 तमंचे देशी व 2 खोखा कारतूस एंव 6 जिन्दा कारतूस ।
(3) घटनाओं में प्रयुक्त 2 अपाची बाईक, 2 स्पलैण्डर मोटर साईकिल
(4) 10 मोबाईल फोन।
(5) 02 जोडी सोने के कानो के कुण्डल व 01 जोडी बाली ।