लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह के निर्देश के अनुपालन में बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में 15 कम्पनी पीएसी/फ्लड कम्पनी, 331 मोटर बोट, 75 लाइफ जैकेट व अन्य उपकरण, अपर पुलिस अधीक्षक, 10 क्षेत्राधिकारी, 54 थानाध्यक्ष, 30 उ0नि0, 337 मु0आ0, 2274 आरक्षी लगाये गये हैं, जिनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 143515 लोगों बचाया गया।
प्रदेश में नदियों में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ स्थिति उत्पन्न हो गयी जिससे आसपास के निवासी प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित ग्रामों से व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल कर राहत शिविरों पर ले जाया जा रहा है तथा वहाॅ पर उन्हें प्रशासन के सहयोग से दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध करायी जा रही है। क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट दिये जा रहे हैं तथा पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है । विस्थापित व्यक्तियों के जानमाल की सुरक्षा हेतु पर्याप्त गश्त/पुलिस प्रबन्ध की व्यवस्था की गयी है।