लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में दिनांक 10-02-2018 को तीन घंटे का अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को निर्देश दिये गये थे कि दिनांक 10-02-2018 को सायंकाल 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक बाजार, माल्स, भीड़भाड़ वाले इलाके एवं शहर के सर्राफा की दुकानों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करायी जाय। अभियान का नेतृत्व प्रभारी जनपद द्वारा स्वयं किया जाये ।
उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रदेश में दिनांक 10-02-2018 को अभियान चलाया गया, जिसके निम्न परिणाम प्राप्त हुए हैं-
- चेक किये गये स्थानों की संख्या-7171
- चेक किये गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या-50285
- हिरासत में लिये गये व्यक्तियों की संख्या-1718
- पंजीकृत किये गये अभियोगों की संख्या-441
- गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या-752
- शमनशुल्क वसूले गये-12,05,550 रूपये
- सीज किये वाहन 96 एवं चालान किये वाहन-3837
- 151 दं0प्र0सं0 में गिरफ्तारी की संख्या-86
- वारंटी गिरफ्तार-86
- पुलिस एक्ट में चालान-871
- भादवि में चालान 57
- वांछित गिरफ्तार-34 जिलाबदर-01, पुरस्कार घोषित-01
- अवैध शराब की बरामदगी-4192 लीटर
- नशीला पाउडर 1050 ग्राम
- अवैध शस्त्र की बरामदगी-136 शस्त्र( 118 चाकू अवैध आग्नेयास्त्र 18), 46 कारतूस, 4 मैगजीन, 2 खोखा कारतूस