लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में बैंक तथा बैंक के आसपास घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक 12-02-2018 को अपरान्ह 1200 बजे से 1400 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को निर्देश दिये गये थे कि दिनांक 12-02-2018 को अपरान्ह 12ः00 बजे से 14ः00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बैंकोें की चेकिंग करायी जाय। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के आसपास आकस्मिक रूप से दो घंटे की चेकिंग स्थान बदल बदल कर की जाये। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी स्वयं मौके पर रहें। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण स्वयं क्षेत्र में निकल कर उक्त चेकिंग अभियान काा पर्यवेक्षण करें। इस अभियान से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र के बैंक प्रबन्धकों से पूर्व से वार्ता करके बैंक के दरवाजे को बंद करते हुए आकस्मिक रूप से बैंक के अन्दर चेकिंग की जाये। बैंक के अन्दर चेकिंग के दौरान यह भी देखा जाय ऐसा व्यक्ति जिसका बैंक में खाता नहीं तथा बिना किसी कार्य के बैंक में बैठा है तो उसके बैठने का औचित्य क्या है, देखा जाय। बैंक के आसपास बिना नम्बर प्लेट, 02 पहिया 04 पहिया वाहनों/पान/चाय की दुकानों पर बैठे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाये ।
उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रदेश में दिनांक 12-02-2018 को अभियान चलाया गया, जिसके निम्न परिणाम प्राप्त हुए हैं-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चेक किये बैंक की संख्या- 8701
बैंक क आसपास खड़े बिना नम्बर प्लेट के चेक किये गये 02 पहिया एवं 04 पहिया वाहनों की संख्या- 4860
चेक किये गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या-43773
संदिग्ध पाये जाने पर की गयी कार्यवाही- 598
