9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री जावीद अहमद द्वारा मुख्यालय के प्रांगण में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उ0प्र0 शासन की अपेक्षानुसार प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने हेतु ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के क्रम में स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
शपथ
 मैं शपथ लेता हॅू कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिये समय दंूगा।
 हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा ।
 मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दंूगा ।
 सबसे पहले मैं स्वंय से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा ।
 मैं यह मानता हूॅ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहाॅ के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
 इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
 मैं आज जो शपथ ले रहा हॅू, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाउंगा।
 वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूंगा।
 मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More