लखनऊ: श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि उनके जनपद में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकांे एवं उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठायें जायें।
इस हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा निम्न बिन्दुओं के अनुपालन में निर्देश दिये गयेः-
1. प्रत्येक पुलिस थाना अपने क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सूची बनायेगा, विशेष तौर पर ऐसे नागरिक जो अकेले रह रहें है।
2. प्रत्येक थाने से एक आरक्षी किसी सोशल वर्कर/Volunteer के साथ ऐसे वरिष्ठ नागरिको से माह में कम से कम एक बार मिलेगा एवं आकस्मिकता की स्थिति में कभी भी मुलाकात करेगा।
3. थाना स्तर पर एक Volunteer कमेटी बनायी जाय जो वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस के मध्य समन्वय स्थापित करेगी।
4. प्रत्येक थाना वरिष्ठ नागरिको के साथ हो रहे अपराध के सम्बन्ध में एक पृथक से रजिस्टर बनायेगा।
5. प्रत्येक थाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को वरिष्ठ नागरिको के सम्बन्ध में अपराध की मासिक रिपोर्ट भेजेगा।
6. वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा के लिये पृथक रूप से Do’s and Don’t से उनको अवगत कराया जाय एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
7. वरिष्ठ नागरिकांे के अनुरोध पर उनके साथ काम कर रहे घरेलू सहायक का सत्यापन कराया जाय।
8. वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिये मोहल्ला कमेटी, RWA, यूथ Volunteer, NGO के माध्यम से कम्युनिटी पुलिसिंग की जाय।