Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक एम0ए0गणपति के विदाई समारोह में का आयोजन किया गया

पुलिस महानिदेशक एम0ए0गणपति के विदाई समारोह में का आयोजन किया गया
उत्तराखंड

देहरादून: श्री एम0ए0 गणपति के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यमुक्त होने के फलस्वरुप उसके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अनिल के0 रतूडी, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यव्यस्था, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यव्यस्था, श्री पी0वी0के0 प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, जेल, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक संचार, श्री संजय गुन्जयाल, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, श्री ए0पी0अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री जी0एस0 मार्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय एवं पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

विदाई समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा श्री एम0ए0गणपति के पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत रहते हुए पुलिस विभाग के सुदृढीकरण एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कल्याण हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई व अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। अंत में श्री एम0ए0गणपति द्वारा पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वे अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रीमती शाहजहाँ जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया तथा नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अनिल के0 रतूडी, द्वारा श्री एम0ए0गणपति को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री गणपित जी को भावपूर्ण विदाई दी गयी।

श्री एम0ए0गणपति, का जीवन परिचय- श्री एम0ए0गणपति, वर्ष 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित अधिकारी है। श्री गणपति आरम्भ में कानपुर, मेरठ, नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा पुलिस अधीक्षक स्पेशल क्राइम ब्रान्च, नई दिल्ली एवं एन्टी करपशन नई दिल्ली में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर भी नियुक्त रहें इसके उपरान्त उत्तराखण्ड में वर्ष 2007 से 2011 तक पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा 2010 में पुलिस महानिरीक्षक अर्द्ध कुम्भ एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर भी नियुक्त रहे तथा दिनांक 30-04-2016 को उत्तराखण्ड के नवें पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया।

श्री गणपति को विशिष्ट सेवा का पुलिस मेडल- 2002 में तथा वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More