लखनऊ: श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्ष्ता में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 कार्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक अपराध, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ एवं पुलिस महानिरीक्षक एटीएस सहित समस्त जोन के अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक उपस्थित थे। बैठक में निम्न विषयों पर विचार विमर्श एवं दिशा निर्देश दिये गयेः-
- परम्परागत पुलिसिंग की ओर विशेष ध्यान दिया जाये।
- समस्त जमानतदारों का सत्यापन कराया जाये ।
- जेल, लाकप की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये ।
- आने वाले दीपावली, धनतेरस के त्यौहार को लेकर अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगायी जाये एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
- जनता से बेहतर संवाद/समंजस्य स्थापित किया जाये ।
- क्षेत्राधिकारियों द्वारा छात्र संगठनों, व्यावसायिक संगठन, बार एशोसिएशन आदि से संवाद/सम्पर्क बनाये रखा जाये ।
- हत्या, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों के प्रकरणों के अभियोगों का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र करायी जाये।
- महिला सम्बन्धित अपराधों में पुलिस द्वारा संवेदनशील होकर ससमय समुचित कार्यवाही करायी जाये ।
- अपहरण एवं चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये ।
- वांछित अपराधियों की तत्परतापूर्वक गिरफ्तारी की जाये ।
- लम्बित विवेचनाओं के संबंध में अभियान चलाकर निस्तारण कराया जाये ।
- मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास किये जायें एवं उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करायी जाये ।
- आई0टी0 एक्ट/साइबर अपराध से सम्बन्धित अभियोगों विवेचना तदविषयक दक्ष विवेचकों से करायी जाये एवं एटीएस से तकनीकी सहायता ली जाये ।
- कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही (रासुका एवं गैगेस्टर एक्ट) की जाये तथा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित उनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही करायी जाये।
- पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये।
- भू-माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।