देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में हिमालय क्षेत्रों में होने वाली किसी भी दुर्घटना, खोज एवं बचाव अभियानों के दौरान मानव क्षति को न्यूनतम कर सफलता की दर बढ़ाने एवं तकनीकी कार्यशैली एवं कार्यक्षमता बढ़ाये जाने व एस0डी0आर0एफ0 माउण्टेनिंयरिग टीम को उच्चतुंगात्मक क्षेत्रों में प्रशिक्षण के दृष्टिगत श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा आज दिनांक 18 मई 2017 को पुलिस मुख्यालय देहरादून से एस0डी0आर0एफ0 के 17 सदस्यीय दल को सतोपन्थ पर्वत(ऊचाँई-23263 फीट) अभियान के लिय फ्लैगआफ किया गया, जिसका निर्देशन श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0 एव नेतृत्व श्री नवनीत सिंह भुल्लर, उपसेनानायक द्वारा किया जायेगा।
उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले एस0डी0आर0एफ0 के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पूर्व में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से बेसिक, एडवांस व सर्च रेस्क्यू माउण्टेनिंयरिग प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी/फायर सर्विस, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।