बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दोस्तपुर फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस मुठभेड़ में पुरस्कार घोषित अपराधी आकिल को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अपाची मोटर साइकिल, एक पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन, एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री अमरेश कुमार सिंह के बाएं हाथ में एक गोली लगी एवं एक गोली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री धंनजय मिश्र की बुलेट प्रूफ जैकेट मे लगी। बदमाश के पैर मे गोली लगी है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त आकिल शातिर किस्म का लुटेरा है जो हाई-वे एवं राहगीरों से लूटपाट करता है एवं राहगीरो द्वारा विरोध करने पर गोली मार देता है। अभियुक्त के विरूद्ध संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा 09 अभियोगो मे वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा 15,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आकिल पुत्र चांद अली निवासी ग्राम बदरखा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1-एक अपाची मोटर साईकिल
2-एक पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन
3-एक तंमचा 315 मय कारतूस।
4-एक मोबाईल फोन
अभियुक्त आकिल का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-534/2017 धारा 392,411 भादवि थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
2-मु0अ0सं0-78/2017 धारा 394 भादवि थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
3-मु0अ0सं0-313/2017 धारा 394 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
4-मु0अ0सं0-127/2017 धारा 394 भादवि थाना अहार जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
5-मु0अ0सं0-128/2017 धारा 392 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
6-मु0अ0सं0-129/2017 धारा 392 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
7-मु0अ0सं0-163/2017 धारा 302 भादवि थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर। (वांछित)
8-मु0अ0सं0-354/2017 धारा 394 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
9-मु0अ0सं0-216/2017 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर (वांछित)
10-मु0अ0सं0- वर्ष-2014 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
11-मु0अ0सं0-1297/2017 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
12-मु0अ0सं0-1298/2017 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
13-मु0अ0सं0-1299/2017 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना को0देहात बुलन्दशहर।