अमरोहा: थाना कोतवाली हसनपुर व थाना आदमपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम गगंवार से ग्राम सरकढी की ओर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के उपरांत पुरस्कार घोषित अपराधी इकबाल को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। फायरिंग में थाना हसनपुर का कंा0 313 प्रदीप कुमार घायल हो गया। एक बदमाश गन्ने के खेतों में अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में रहा रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल आरक्षी व बदमाश केा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध थाना आदमपुर व हसनपुर पर हत्या
के प्रयास, गुण्डा एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना आदमपुर के मु0अ0सं0 676/2017 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 12000 रूपये का पुरूस्कार घोषित था। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसनपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिर्फ्तार अभियुक्त
1. इकबाल पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला नई बस्ती थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1- 01 पिस्टल .32 बोर, 02 कारतूस जीवित 32 बोर, 05 खोखा कारतूस 32 बोर,
2-1 खोखा कारतूस 12 बोर व 3 खोखा कारतूस 9डड
3-01 मोटरसाईकिल
4-1100 रूपये