लखनऊ: थाना सरोजनीनगर क्षेत्रान्तर्गत एसआईएल चैराहे से ग्राम नटकुल रोड पर सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 15000/-रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी उदयराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 02 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 मोटरसाईकिल स्पलेन्डर बरामद हुयी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वारा की गयी फायरिगं में उ0नि0 उदय प्रताप सिंह व उ0नि0 अरूण कुमार सिंह के सीने पर गोली लगी, पर उपनिरीक्षको के द्वारा बुलट प्रूफ जैकेट धारण करने के कारण बाल-बाल बच गये। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिगं में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त थाना पारा के मु0अ0सं0 425/16 धारा 395 /397/376डी/412 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15000/-रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त के विरूद्व जनपद सीतापुर के थाना रामपुर व जनपद लखनऊ के थाना पारा व सरोजनीनगर में संगीन अपराधो चार अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-उदय राज पुत्र हरिहर नि0 दहला थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
बरामदगी
1-01 कन्टीªमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल .32 बोर
2-02 खोखा कारतूस 32 बोर
3-01 स्पलेन्डर मोटरसाईकिल