मेरठ: थाना किठौर पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश निवासी बदमाश टेर सिंह व फुरकान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रादना के मध्य अवैध असलहांे की खरीद फरोख्त हो रही है। इस सूचना पर थाना किठौर पुलिस द्वारा ग्राम रादना के पास नहर की पटरी पर उक्त दोनों की घेराबंदी की गयी तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश टेर सिंह उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र कालू सिंह बघेल निवासी ग्राम राजन थाना बरला, बड़वानी, मध्यप्रदेश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके कब्जे से 04 पिस्टलें 32 बोर, 8 मैगजीन, 06 कारतूस 32 बोर, 01 तंमचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। फुरकान उक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-टेर सिंह पुत्र कालू सिंह बघेल निवासी ग्राम राजन थाना बरला, बड़वानी, मध्यप्रदेश
बरामदगी
1-04 पिस्टलें 32 बोर
2-8 मैगजीन
3-06 कारतूस 32 बोर
4-01 तंमचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस
