अमरोहा: थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली से इण्डिका कार डीएल 01एन-7541 लूट कर भाग रहे बदमाशों की दिल्ली पुलिस द्वारा डीसीआर अमरोहा को सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर थाना हसनपुर पुलिस द्वारा ग्राम कूडीबीरान के जंगल में उक्त कार सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षी अरूण कुमार घायल हो गया। पुलिस बल द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग मंे बदमाश अब्दुल सद्दाम पुत्र वाहिद कुरैसी निवासी अलूसरांय थाना खुर्जा गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 03 खोखा, 02 जीवित कारतूस व एक लूटी गयी उक्त कार बरामद की गयी एवं कार मालिक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद हुआ। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सद्दाम पुत्र वाहिद कुरैसी निवासी अलूसरांय थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर ।
बरामदगी
1-एक तमन्चा 315 बोर, 03 खोखा, 02 जीवित कारतूस
2-एक लूटी गयी उक्त कार