वाराणसी: डूड़ि़याखारी हवाई पट्टी के पास बदमाशों के होने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने पर थाना चैबेपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायंिरग कर दी, जिसमें क्राइम ब्रांच का आरक्षी रामभवन यादव गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा
पुनः घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 07 चोरी की मोटर साइकिलें, 01 तंमचा 32 बोर, 01 तंमचा 12 बोर, 03 जीवित व 01 खोखा कारतूस तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। घायल आरक्षी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रभाकर त्रिपाठी पुत्र ज्वाला प्रसाद नि0 भरथराकला, थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
2-विष्णु यादव पुत्र राधेश्याम निवासी सोनबरसा थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
3-श्यामरतन पुत्र वेदप्रकाश यादव निवासी सोनबरसा थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
- चोरी की 07 मोटर साइकिलें
- 01 तंमचा 32 बोर
- 01 तंमचा 12 बोर, 03 जीवित व 01 खोखा कारतूस
- 01 मोबाइल फोन