शामली: श्री साजिद पुत्र जहीर अहमद नि0 मोहल्ला हाफिजदोस्त कस्बा व थाना भवन से तीन अज्ञात बदमाशांे द्वारा 45 हजार रूपये व जरूरी कागजात लूट कर भागने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श मंडी पुलिस द्वारा गोहनी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। बदमाश सामने पुलिस को देखकर बाइक छोड़ कर गन्ने के खेत मंे घुस कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग में तीनांे बदमाश घायल हो गये, जिन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः अंकित पुत्र प्रदीप नि0 बिडालसी, अतुल पुत्र राजेन्द्र सिह व आशू पुत्र बेदप्रकाश निवासीगण खुशरूपुर थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फर नगर बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 45 हजार रू0 व कागजात, दो तमन्चा 315 बोर, एक पिस्टल व काफी मात्रा मंे जिन्दा कारतूस, बदमाशांे द्वारा लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग मंे कां0 विकास गोली लगने से घायल हो गया। सभी घायलांे को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंकित पुत्र प्रदीप नि0 बिडालसी, निवासी खुशरूपुर थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर
2-अतुल पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी खुशरूपुर थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर
3-आशू पुत्र बेदप्रकाश निवासी खुशरूपुर थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर
बरामदगी
1-लूटे गये 45 हजार रूपये व कागजात
2-दो तमन्चा 315 बोर
3-एक पिस्टल व काफी मात्रा में जिन्दा कारतूस
4-लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल