Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गये, भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश

शामली: थाना कैराना पुलिस व स्वाॅट टीम ने संयुक्त रूप से जंगल ग्राम भूरा में कब्रिस्तान के सामने रोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान दर्जनों मुकदमों में वांछित चल रहे नौशाद उर्फ डैनी व सरवर को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है । मारे गये बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं इस संबंध में थाना कैराना पर मु0अ0सं0-680/17, धारा-307 भादवि पुलिस मुठभेड़, मु0अ0सं0-681/17, धारा-25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0-682/17, धारा-25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
मारे गये अभियुक्तगण का नाम व पता
1- अभियुक्त नौशाद उर्फ डैनी पुत्र जमील निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जनपद शामली।
2- सरवर पुत्र कामिल निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जनपद शामली।
बरामदगी
नौशाद उर्फ डैनी से बरामद
1- 01 बन्दूक डीडीबीएल 12 बोर।
2- 01 पिस्टल 32 बोर।
3- 12 कारतूस जिन्दा 32 बोर व 10 खोखे 32 बोर मौके से।
4- 14 कारतूस जिन्दा 12 बोर व 06 खोखे 12 बोर मौके से।
सरवर पुत्र कामिल से बरामद
1- 01 पिस्टल 32 बोर।
2- 08 कारतूस 32 बोर व 04 खोखा कारतूस 32 बोर मौके से।
3- 01 तमंचा 315 बोर।
4- 15 कारतूस जिन्दा 315 बोर मय 06 खोखे 12 बोर मौके से।

मारे गये अभियुक्त नौशाद का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-654/2016, धारा-386 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
2- मु0अ0सं0-200/2012, धारा-398,401 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
3- मु0अ0सं0-201/2012, धारा-25 आम्र्स एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली।
4- मु0अ0सं0-486/2012, धारा-3 यूपी गुण्ड़ा एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली।
5- मु0अ0सं0-945/2007, धारा-324.323 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
6- मु0अ0सं0-279/2009, धारा-379 भादवि थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड़)।
7- मु0अ0सं0-739/2015, धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली।
8- मु0अ0सं0-740/2015, धारा-25 आम्र्स एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली।
9- मु0अ0सं0-857/2015, धारा-41/102 सीआरपीसी थाना कैराना, जनपद शामली।
10- मु0अ0सं0-175/2010, धारा-379.411 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड़)।
11- मु0अ0सं0-09/2015, धारा-395.412 भादवि थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर।
12- मु0अ0सं0-1323/2016, धारा-147.148.149 भादवि व 25/54/59 आम्र्स एक्ट करनाल शहर (हरियाणा)।
13- मु0अ0सं0-596/2017, धारा-379 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
14- मु0अ0सं0-536/2017, धारा-392 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
15- मु0अ0सं0-570/2017, धारा-379 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
16- मु0अ0सं0-634/2017, धारा-307.414 भादवि थाना को0 शामली, जनपद शामली।
17- मु0अ0सं0-633/2017, धारा-457.380.511 भादवि थाना को0 शामली, जनपद शामली।
मारे गये अभियुक्त सरवर का अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-596/2017, धारा-379 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
2- मु0अ0सं0-536/2017, धारा-392 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
3- मु0अ0सं0-570/2017, धारा-379 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
4- मु0अ0सं0-634/2017, धारा-307.414 भादवि थाना को0 शामली, जनपद शामली।
5- मु0अ0सं0-633/2017, धारा-457.380.511 भादवि थाना को0 शामली, जनपद शामली।
6- मु0अ0सं0-241/2011, धारा-392.411 भादवि थाना छपार, जनपद मु0नगर।
7- मु0अ0सं0-171/2012, धारा-307 भादवि थाना छपार, जनपद मु0नगर।
8- मु0अ0सं0-175/2012, धारा- 25 आम्र्स एक्ट थाना छपार, जनपद मु0नगर।
9- मु0अ0सं0-321/2012, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छपार, जनपद मु0नगर।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More