आजमगढ़: थाना कोतवाली व थाना सिधारी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र सिधारी में भदुली बाजार में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिनको रोकने का प्रयास किया गया, तो पुलिस बल पर फायर कर भागने लगे की पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया। जिसमें एक बदमाश जगधारी यादव उर्फ गुल्लू उम्र 45 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अपराधी मोटरसाइकिल सहित भागने मंे सफल रहा। घायल बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल .32 बोर, दो जीवित कारतूस .32 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर बदमाश ने बताया कि वह एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए आये थे। घायल अभियुक्त को तत्काल सदर अस्पताल आजमगढ़ ले जाया गया जहा से उसे ठभ्न् वाराणसी को रिफर कर दिया गया तथा फरार अभियुक्त की तलाश किया जा रहा है।
गिरफ्तार बदमाश जगधारी यादव थाना सिधारी के मु.अ.सं. 263/17 धारा 392 भादवि का वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इसके द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आजमगढ़ की हत्या की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. जगधारी यादव उर्फ गुल्लू निवासी-कोलधाट, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
बरामदगी
01. 01 अद्द पिस्टल 32 बोर
02. 01 खोखा कारतूस 32 बोर
03. 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर