हापुड़: थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चंेकिग के दौरान होंण्डा स्पोर्ट कार को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रोकने पर ब्रम्हादेवी स्कूल के पीछे बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिगं की गयी। इस मुठभेड़ में एक बदमाश तारिक गोली लगने से घायल हो गया तथा आरक्षी धीरज कुमार दाहिने हाथ में गोली लगने के कारण घायल हो गया। तारिक के साथी रंजीत उर्फ रिकूं तथा राजेन्द्र पंडित को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 तमंचा 315 बोर, कारतूस व खोखा बरामद हुये। इसके अलावा होण्डा स्पोर्ट कार सफेद रंग व 16500 रू0 नगद बरामद हुआ ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.09.2017 को पशु व्यापारी से सोना पेट्रोल पम्प के पास एक लाख 20 हजार रूपये की लूट की थी, जिसमें थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बरामद पैसे को उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- तारिक निवासी नई मण्डी, थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
2- रंजीत उर्फ रिन्कू निवासी जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ।
3- राजेन्द्र पंडित निवासी सैलरी थाना दनकौर जनपद गौतमबुधनगर।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर मय 02 कारतूस व एक खोखा
2-दो तमंचा 315 बोर दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस