बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत धमौडा नाला मोड पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर कैंटर को पुलिस द्वारा रोकने पर कैंटर में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। इस मुठभेड़ में 07 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री तपेश्वर सागर, आरक्षी आशीष तथा अपराधी कमरूद्दीन व नियामत घायल हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, एक जीवित कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुए तथा कैंटर में लदा हुआ लगभग 05 कुन्तल विद्युत तार कीमत करीब 06 लाख रूपये, एक मोटर साइकिल सीबीजेड, एक मोपेड बिना नम्बर बरामद हुई। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कमरूद्दीन थाना कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, तार चोरी, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद विद्युत तार दिनांक 11/12-11-17 की रात्रि नीमखेडा गांव के पास से नवनिर्मित बिजलीघर के चैकीदार को बन्धक बनाकर लूटकर इसी कैंटर में भरकर ईंख के खेत में छिपा दिया था। इस घटना के अतिरिक्त अन्य बिजलीघरों से तार चोरी/लूट की घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया, जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है।
इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कमरूद्दीन निवासी साण्डा थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर।
2-नियामत निवासी मोहनकुटी के पीछे, नदी के पास, कोतवाली नगर, बुलन्दशहर।
3-मुख्तयार निवासी नई कालोनी थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
4-सलीम निवासी ई-16, न्यू सलेमपुर, दिल्ली।
5-राजेश निवासी दोहरे थाना अकराबाद, जनपद अलीगढ।
6-डम्बर निवासी खैर थाना खैर, अलीगढ।
7-मो0 ताज निवासी मखैनी थाना अनूपशहर, जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस
3-कैंटर में लदा हुआ लगभग 05 कुन्तल विद्युत तार कीमत करीब 06 लाख रूपये
4-एक मोटर साइकिल सीबीजेड
5-एक मोपेड बिना नम्बर