मेरठ: थाना मेडिकल पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नाला रोड पर चेकिंग की जा रही थी, संदिग्ध सेन्ट्रो गाडी नं0 एचआर 03 सी 0514 को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसमंे सवार 03 बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिेग की गयी जिससे बदमाश इशलू उर्फ इस्लामुद्दीन नि0 जेईगाॅव थाना भावनपुर घायल हो गया। इशलू उपरोक्त व शहजाद को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया। एक अन्य बदमाश शाजिद मौके से फरार हो गया। बदमाशों की गाड़ी से दो बोरों में गौमांश तथा उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, एक कुल्हाडी, दो बडे छूरे, एक लोहे की राड बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त इसलू उर्फ इस्लामुद्दीन के विरूद्ध थाना भावनपुर पर 33 अभियोग गम्भीर अपराधों पंजीकृत है तथा थाना भावनपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रूपये का पुरस्कार घोषित है।
इस संबंध में थाना मेडिकल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इसलू उर्फ इस्लामुद्दीन नि0 जेईगाॅव थाना भावनपुर जनपद मेरठ ।
2-शहजाद निवासी मजीदमऊ थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2-एक कुल्हाडी
3-दो बडे छूरे, एक लोहे की राड
4- दो बोरों में गौमांश