मऊ: स्वाट टीम व थाना घोसी व मधुबन द्वारा दो पहिया वाहन पर सवार तीन करौंदी-नरायनपुर गांव के पास से मुठभेड़ के उपरांत रू0 12000 का इनामिया लालजीत यादव उर्फ लालजी को गिरफ्तार कर लिया गया । दो बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पूछताछ में अभियुक्त लालजीत यादव ने थाना घोसी में मझावारा मोड़ के आगे हरिकेश यादव के साथ एक लाख रूपये की लूट एवं इटौरा, थाना रानीपुर में जनसेवा केन्द्र से शिवशंकर सिंह, विनीत यादव, इमरान, व पिन्टू तिवारी के साथ एक लाख बीस हजार रूपये लूटने, थाना मधुबन में करौंदी नरायनपुर में सूर्यांश दूबे व अरविन्द यादव के साथ जनसेवा केन्द्र से लूट करने, बगली पिजड़ा थाना सरायलखंसी में जनसेवा केन्द्र में लूट करने, एवं पूर्व में भी थाना रानीपुर में लूट की घटना करने तथा सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा के साथ आजमगढ़ में भी लूट करने की घटना को स्वीकार किया।
पुलिस अधीक्षक, मऊ द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 12000 रूपये उत्साहवर्द्धन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- लालजीत यादव उर्फ लालजी पुत्र शिवचन्द यादव निवासी छत्तरपुर, थाना सिधारी, आजमगढ
बरामदगी
1- एक देशी कार्बाईन 2- जिन्दा 9एमएम कारतूस 06 अदद।
3- मैगजीन 02 अदद। 4- लूटी गयी स्विप मशीन 01 अदद
5- लूटी गयी थम्ब इम्प्रेशन मशीन 01 अदद। 6- नेट सेटर 01 अदद।
7- नगद धनराशि रू0 20500/-
8- मोटरसाईकिल 01 अदद (बिना नम्बर पैसन प्रो रंग नीला)
आपराधिक इतिहास
1 मु0अ0सं0 1336/16 धारा 394 भादवि थाना घोसी, मऊ
2 मु0अ0सं0 168/17 धारा 392.411 भादवि थाना रानीपुर, मऊ
3 मु0अ0सं0 233/17 धारा 392.506 भादवि थाना रानीपुर, मऊ
4 मु0अ0सं0 263/17 धारा 392.411 भादवि थाना घोसी, मऊ
5 मु0अ0सं0 372/17 धारा 392.504 भादवि थाना सरायलखंसी, मऊ
6 मु0अ0सं0 307/17 धारा 394.411 भादवि थाना मधुबन, मऊ
7 मु0अ0सं0 438/17 धारा 307 भादवि थाना मधुबन, मऊ
8 मु0अ0सं0 439/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मधुबन, मऊ
9 मु0अ0सं0 440/17 धारा 41.411.414 भादवि थाना मधुबन, मऊ
10 मु0अ0सं0 209/17 धारा 392 भादवि थाना रौनापार, आजमगढ़