लखनऊ: थाना गाजीपुर, हजरतगंज व गोमतीनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी सुनील शर्मा को शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क जाने वाले रास्ते गोमती के किनारे मार गिराया गया। एक बदमाश भागने में सफल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। मारे गये बदमाश के कब्जे/मौके से एक 9 एमएम पिस्टल, 4 खोखा कारतूस, एक जीवित कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, तीन जीवित व एक खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त को बदमाश सुनील शर्मा जनपद न्यायालय से पेशी के दौरान हिरासत से भाग गया था जिसके विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। इस अभियुक्त द्वारा पूर्व में पार्षद पप्पू पाण्डेय की दिनदहाड़े अमीनाबाद क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी। इस अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, लूट व उद्यापन के अभियोग पंजीकृत हैं तथा गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस अभियुक्त के दहशत से इसके विरूद्ध कोई न्यायालय में गवाही देने को तैयार नहीं था ।
आज प्रातः 5.00 बजे सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर द्वारा दो अभियुक्तों को रोकने व गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, तो अभियुक्त सुनील शर्मा द्वारा अपने साथी के साथ प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर के ऊपर लक्ष्य कर फायर करते हुए शहीद पथ की तरफ मोटर साइकिल से भागे। वायरलेस सेट के माध्यम से जनपद के अन्य थानों को सूचना दी गयी तथा उनके द्वारा स्वयं भी पीछा किया जाता रहा ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज, गाजीपुर व गोमतीनगर द्वारा पीछा किया गया। मुठभेड़ में दोनों अपराधी पुलिस को लक्ष्य बनाकर फायरिंग करने लगे इस पर पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिससे एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहाॅ पर उसकी मृत्यु हो गयी । मृतक बदमाश की शिनाख्त सुनील शर्मा के रूप में हुई। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज व थानाध्यक्ष गाजीपुर के बुलेट पु्रट जाकैट में गोली लगी ।
मृतक बदमाश
1-सुनील शर्मा पुत्र भगवान शर्मा निवासी चिनहट बाजार थाना चिनहट जनपद लखनऊ स्थायी पता मरदापुर थाना बरहन जिला सिवान बिहार।
बरामदगी
1-एक 9 एमएम पिस्टल, 4 खोखा कारतूस, एक जीवित कारतूस
2-एक 32 बोर पिस्टल, तीन जीवित व एक खोखा कारतूस,
3-एक मोटर साइकिल