गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त मुस्ताक पुत्र जफर कुरैशी नि0 पसौदा की गिरफ्तारी हेतु लोहिया पार्क डीएबी स्कूल के गेट के पास स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमे कां0 पंकज शर्मा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश मुस्ताक गोली लगने से घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस तथा स्विफ्ट कार बिना नम्बर की बरामद की गयी। मौके से दो बदमाश भाग गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मुस्ताक के विरूद्ध एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न थानों पर लगभग 30 गम्भीर अपराध पंजीकृत है तथा दिनंाक 09.11.17 को बिल्डर श्री एसपी सिंह की हत्या से सम्बन्धित थाना साहिबाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 3080/17 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी है जो थाना साहिबाबाद का मजारिया एचएस है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुस्ताक पुत्र जफर कुरैशी नि0 पसौदा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद ।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर, 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस
2-स्विफ्ट कार बिना नम्बर