11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुठभेड़ में 20-20 हजार रूपये पुरस्कार घोषित तीन अपराधी सहित 05 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर: थाना खतौली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बुढ़ाना रोड पर स्थित ओवरब्रिज के पास मुठभेड़ के उपरांत तीन पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 5 बदमाशों 1. आबाद, 2. नावेद, 3. दानिश, 4. आसिफ व 5.रहमान को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित व 6 खोखा कारतूस, 3 चाकू, बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, सोने के चार कंगन व एक चेन बरामद हुई।
मुठभेड़ में बदमाश आबाद व नावेद गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त दानिश के विरूद्ध जनपद मेरठ व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर लूट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर आदि के 16 अभियोग तथा अन्य सभी अभियुक्तों के विरूद्ध आधा आधा दर्जन अभियोग पपंजीकृत हैं तथा अभियुक्त आबाद, नावेद व दानिश की गिरफ्तारी हेतु 20-20 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित हैं ।
इस संबंध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आबाद निवासी बेगमपुरा थाना कैराना जनपद शामली ।
2-नावेद निवासी खालापार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर ।
3-दानिश निवासी इस्लामनगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ।
4-आसिफ निवासी दरोगा की कोठी जनपद मुजफ्फरनगर ।
5-रहमान निवासी कस्बा कोतवाली जनपद मुजफ्फनरगर ।
बरामदगी
1-दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित व 6 खोखा कारतूस
2-बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार
3-सोने के चार कंगन व एक चेन

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More